IND vs PAK
IND vs PAK

मुख्य बिंदु:

Women’s Asia Cup Rising Stars 2026 का आयोजन 13 से 22 फरवरी तक थाईलैंड में होगा. भारत ए टीम ग्रुप ए में खेल रही है. भारत ए का मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान ए से होगा. यह टूर्नामेंट एशिया की युवा महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने के लिए खेला जा रहा है

दिल्ली: भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को दो अलग-अलग टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला उसी दिन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, महिलाओं की ए टीम (India A) भी महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 में पाकिस्तान ए (Pakistan A) से मुकाबला करेगी.

एक ही दिन होंगे 2 भारत-पाकिस्तान मुकाबले

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का आयोजन थाईलैंड के बैंकॉक में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है. Group A में भारत ए, पाकिस्तान ए, UAE और नेपाल हैं. Group B में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, मलेशिया और थाईलैंड हैं.

भारत ए की टीम अपना पहला मैच 13 फरवरी को UAE के खिलाफ खेलेगी और दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान ए के खिलाफ होगा. उनका ग्रुप मैच 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ समाप्त होगा.

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 की मुख्य खासियत यह है कि यह एशियाई महिला क्रिकेट में नई प्रतिभाओं को मौका देने वाला टूर्नामेंट है. पिछले साल यह टूर्नामेंट श्रीलंका में जून में आयोजित होना था, लेकिन मौसम और स्वास्थ्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत ए ने पहले संस्करण में बांग्लादेश ए को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स ग्रुप स्टेज शेड्यूल

तारीखमुकाबला
13 फरवरी 2026पाकिस्तान ए vs नेपाल
13 फरवरी 2026भारत ए vs UAE
14 फरवरी 2026मलेशिया vs थाईलैंड
14 फरवरी 2026बांग्लादेश ए vs श्रीलंका ए
15 फरवरी 2026UAE vs नेपाल
15 फरवरी 2026भारत ए vs पाकिस्तान ए
16 फरवरी 2026श्रीलंका ए vs मलेशिया
16 फरवरी 2026बांग्लादेश ए vs थाईलैंड
17 फरवरी 2026भारत ए vs नेपाल
17 फरवरी 2026पाकिस्तान ए vs UAE
18 फरवरी 2026बांग्लादेश ए vs मलेशिया
18 फरवरी 2026श्रीलंका ए vs थाईलैंड

नॉकआउट स्टेज शेड्यूल

तारीखमुकाबला
20 फरवरी 2026सेमी-फाइनल 1 – A1 vs B2
20 फरवरी 2026सेमी-फाइनल 2 – A2 vs B1
22 फरवरी 2026फाइनल
YouTube video

मैं एक खेल पत्रकार हूं, जिसे क्रिकेट से बेहद लगाव है. एंकरिंग, रिपोर्टिंग, कंटेंट...