मुख्य बिंदु:
WPL का दूसरा चरण वडोदरा में खेला जा रहा है. इस लीग का 14वां मुकाबला गुरुवार को कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे संस्करण का सफर अब धीरे-धीरे काफी मजेदार होता जा रहा है. 5 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग के बीच गुरुवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होना है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं.
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में 22 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के लिए बेताब हैं. इस सीजन गुजरात और यूपी के बीच खेले गए पहले मैच में एश्ले गार्डनर की टीम ने कमाल की जीत दर्ज की थी. ऐसे में यूपी वॉरियर्स यहां उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी.
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स WPL रिकॉर्ड
विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच 2023 के पहले सीजन से लेकर अब तक टक्कर होती जा रही है. इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 4 मैच में जीत का झंडा बुलंद किया है, तो वहीं यूपी वॉरियर्स को 3 मैच में जीत मिली है.
WPL 2026 में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ही टीमों का अब तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. जहां गुजरात जायंट्स ने अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीतने के बाद लगातार 3 हार का सामना कर चुकी है. तो वहीं यूपी वॉरियर्स को शुरुआत में हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो मैच में मुंबई इंडियंस को मात देकर फिर से प्लेऑफ की रेस को दिलचस्प बना दिया है.
कब और कहां होगा गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मुकाबला
WPL 2026 में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच ये मुकाबला वडोदरा में 22 जनवरी को होगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए 7 बजे टॉस किया जाएगा.
कोटांबी स्टेडियम – वडोदरा और स्टेडियम की मुख्य जानकारी
वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम को बनाने का काम 2015 में गुजरात सरकार और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एक समझौते के साथ शुरू किया गया, इसमें 200 करोड़ रूपये के बजट के साथ कोटांबी गांव में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा गया और काम शुरू किया. 29 एकड़ की जमीन पर बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य अमित पारिख और प्रणव अमीन के की देखरेख में स्टेडियम का कार्य पूर्ण होने के बाद 2024 में भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीमों के बीच पहला मैच खेला गया. 40 हजार की दर्शक कैपिसिटी वाले इस खूबसूरत स्टेडियम में पिछले ही दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंटरनेशनल मैच खेला गया और अब विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जा रहे हैं.
वडोदरा की पिच रिपोर्ट
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम का सरफेस सपाट है. यहां पर गेंद बल्ले पर टप्पा खाने के बाद आसानी से आती है और शॉट आसानी से लगते है. पिच पर तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज किसी को खास मदद मिलने के आसार काफी कम है. ऐसे में बल्लेबाजों के द्वारा यहां रनों की बारिश हो सकती है और एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मौसम का हाल
22 जनवरी, गुरुवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स का मैच होगा. वडोदरा में होने वाले इस मुकाबले में मौसम पर नजरें होंगी. एक्यूवेदर की माने तो इस दिन अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और 16 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी, (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का सोनी, एश्ले गार्डनर (कप्तान), कनिका आहुजा, जॉर्जिया वेयरहैम, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, तितास साधु , रेणुका सिंह ठाकुर, हेप्पी कुमारी
यूपी वॉरियर्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, डिएंड्रा डॉटिन, शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, आशा सोभना
कहां देखें गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग के चौथे एडिशन के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है. ऐसे में सभी मैच इसी प्लेटफॉर्म पर देखे जा रहे हैं. गुरुवार को होने वाले गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स महिला टीम के मैच का लुत्फ भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठाया जा सकता है, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप JioCinema और Disney+ Hotstar ऐप/वेबसाइट पर ले सकते हैं.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
गुजरात जायंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फूलमाली, टिटास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहुजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वारेहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डानी वाट हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डायंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल
गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स: पिच किस टीम के लिए फायदेमंद?
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह से अनुकूल माना जाता है. इस सीजन यहां दूसरा चरण खेला जा रहा है, जहां गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के लिए पिच थोड़ी अनजान ही मानी जा सकती है. इसी वजह से दोनों ही टीमों में जिसका भी गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन रहा, उसके जीतने की संभावना ज्यादा मानी जा सकती है.
FAQs – वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा की पिच रिपोर्ट क्या है?
कोटांबी स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग वेन्यू माना जाता है. यहां की ट्रैक पूरी तरह से फ्लैट मानी जाती है. ऐसे में यहां बैटिंग करना बहुत ही आसान है. इस विकेट पर बड़े शॉट्स खेलने में दिक्कतें नहीं होंगी. गेंदबाजों के लिए काफी चुनौती होगी. क्योंकि पेसर के लिए ना तो स्विंग और बाउंस है और स्पिनर के लिए टर्न भी नहीं है.
WPL में गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स महिला का H2H रिकॉर्ड क्या है?
H2H रिकॉर्ड में WPL में अब तक गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच की बात करें तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें यूपी वॉरियर्स ने 3 और गुजरात जायंट्स महिला टीम ने भी 4 मैच में जीत हासिल की है.
