मुख्य बिंदु:
साल 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन और शतक बनाए. अभिषेक शर्मा और विराट कोहली अलग फॉर्मेट में टॉप रहे. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. भारत ने 70 प्रतिशत से ज्यादा मैच जीतकर निरंतरता दिखाई.
1.इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज़्यादा रन :
ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है 1764 रन के साथ. दूसरी बार ये रिकॉर्ड उनके नाम आया। इससे पहले 2023 में तो 2154 रन बनाए थे.
2. आईसीसी रैंकिंग में भारत के टॉप रैंक वाले ऑलराउंडर :
इस साल टेस्ट में रवींद्र जडेजा, वनडे में अक्षर पटेल और टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या टॉप रहे. ख़ास बात ये कि 2011 से किसी न किसी फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा साल खत्म होने पर टॉप ऑलराउंडर हैं. टेस्ट में लगातार चौथा साल जब वे टॉप ऑलराउंडर हैं.
3. एक साल में एक फॉर्मेट में भारत के लिए टीम रन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी :
एक फॉर्मेट में कम से कम 20 पारी खेलने वालों में, 2025 में ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम रहा. टी20 इंटरनेशनल में पूरे साल में भारत ने जो रन बनाए उसका 27.5 प्रतिशत हिस्सा अकेले अभिषेक शर्मा के बैट सेआया. ख़ास बात ये कि एक फॉर्मेट में, एक साल में, ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा हिस्सा है. 1998 में वनडे में 27.2 प्रतिशत हिस्सा था सचिन तबदुलकर का.
4. भारत के लिए सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल 100:
ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम रहा। गिल ने 7 शतक बनाए। वे विराट कोहली का 2023 का रिकॉर्ड (8) बराबर करने से चूक गए.
5. 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन:
शुभमन गिल भारत में तो टॉप पर हैं ही 1764 रन के साथ और बहुत संभव है कि वे पूरी दुनिया के इस साल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें. शाई होप 1760 पर रहे और शुभमन को पार करने से चूक गए पर जो रूट बॉक्सिंग डे टेस्ट में इस रिकॉर्ड को बदल सकते हैं. एशेज का चौथा टेस्ट शुरु होने से पहले रूट 1598 रन पर और उन्हें कोई बड़ी पारी खेलनी होगी.
6. इस साल भारत के टॉप बल्लेबाज:
- सबसे ज़्यादा टेस्ट रन – शुभमन गिल (983)
- सबसे ज़्यादा वनडे रन – विराट कोहली (651)
- सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल रन – अभिषेक (859)
7. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट:
ये रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम रहा और 60 विकेट लिए। पिछले 8 साल में से तीन में ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम रहा.
8. टीम इंडिया का इस साल का कुल रिकॉर्ड:
43 इंटरनेशनल मैच में 31 जीत यानि कि कुल 72.1 प्रतिशत जीत। ये लगातार तीसरा साल रहा जब भारत ने 70 प्रतिशत से ज्यादा मैच जीते पर 2024 का 72.7 प्रतिशत का टॉप रिकॉर्ड बराबर करने से चूक गए.
9. भारतीय बल्लेबाज जो एक कैलेंडर साल में आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 रहे:
इस बार इस लिस्ट में वनडे इंटरनेशनल के लिए रोहित शर्मा और टी20 इंटरनेशनल के लिए अभिषेक शर्मा का नाम आया. – 2020 के बाद पहली बार कोई भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 1 रहा (तब: विराट कोहली) – 2019 के बाद पहली बार दो फॉर्मेट में कोई भारतीय बल्लेबाज नंबर 1 रहा (तब: विराट कोहली टेस्ट और वनडे दोनों में नंबर 1 थे)। – रोहित शर्मा पहली बार नंबर 1 बल्लेबाज रहे.
10. साल खत्म होने पर आईसीसी रैंकिंग में भारत के टॉप खिलाड़ी
बल्लेबाज:
- टेस्ट में: यशस्वी जायसवाल
- वनडे में : रोहित शर्मा
- टी20 में : अभिषेक शर्मा
गेंदबाज:
- टेस्ट में: जसप्रीत बुमराह
- वनडे में : कुलदीप यादव
- टी20 में : वरुण चक्रवर्ती
