South African National Cricket Team

दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. प्रोटियाज टीम 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में उतरेगी, और इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी ग्रुप मैच खेलने हैं.

नोर्ट्जे और एनगिडी की वापसी

इस टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्ट्जे और लुंगी एंगिडी की वापसी हुई है, जो पिछले कुछ समय से चोटों के कारण क्रिकेट से बाहर थे. नोर्ट्जे को पैर की हड्डी में चोट लगी थी, जबकि एनगिडी को कमर में दर्द की समस्या थी. दिलचस्प बात यह है कि इस टीम में पिछले साल के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम के 10 खिलाड़ी बने हुए हैं.

नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

टी-20 वर्ल्ड कप की उपविजेता और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं. टोनी डी जोर्जी, रियान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर जैसे युवा खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन

Video: Pakistan’s BIGGEST Champions Trophy Stadium Secrets REVEALED

YouTube video

विशाल गुप्ता दिसंबर 2024 से Crictoday के साथ हिंदी क्रिकेट कंटेंट राइटर के तौर पर जुड़े...