पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 16 सालों तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देने के बाद 15 अगस्त 2020 को शाम 7 बजकर 29 मिनट पर सोशल मीडिया पर मैसेज के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह कर फैंस को चौंका दिया. धोनी मैन इन ब्लू को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले इकलौते कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम लाल गेंद वाले प्रारूप की आईसीसी रैंकिंग में भी पहले स्थान पर रही. धोनी क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अपने शांत स्वेभाव के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते उनका नाम कैप्टन कूल पड़ा. उनके संन्यास के बाद फैंस धोनी को काफी मिस कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ जीवा को भी पापा धोनी की कमी खल रही है. बता दें कि धोनी मौजूदा समय में चेन्नई में आईपीएल 2020 के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद वह 21 या 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे और फिर लंबे समय बाद ही उनका परिवार से मिलना हो पाएगा. आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि इसका खिताबी मुकाबला 8 नवंबर को होगा.
पापा की याद में बेटी जीवा हुईं भावुक
धोनी की बेटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक संदेश लिखा, “आपकी और आपके साथ बाइक राइड की याद आती है.” इसके साथ ही जीवा ने पापा धोनी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. बता दें कि जीवा का यह अकाउंट उनकी मम्मी साक्षी मैनेज करती हैं.