chahal kuldeep
'कुलदीप और चहल की जोड़ी टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में जीत दिला सकती है'

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया है कि कुलदीप यादव के साथ उनकी घातक स्पिन जोड़ी आखिर क्यों टूटी। फिलहाल कुलदीप भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि चहल का भी प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा समय था, जब चहल और कुलदीप की जोड़ी सुपरहिट थी, लेकिन अब यह दोनों ही स्पिनर्स साथ नहीं खेलते हैं।

युजवेंद्र चहल ने ‘स्पोर्ट्स तक’ को दिए इंटरव्यू में अपनी और कुलदीप यादव की जोड़ी ‘कुलचा’ के टूटने को लेकर कहा, “साल 2018 तक टीम में मैं और कुलदीप यादव लगातार साथ खेले थे। हार्दिक पंड्या उसकी वजह थे। हार्दिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे तो दो स्पिनर साथ खेल पाते थे, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद रविंद्र जडेजा टीम में आए और फिर वहां से टीम में बदलाव हो गए।”

चहल ने आगे कहा, “जड्डू पा स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक के चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में ऑलराउडर की जरूरत थी, क्योंकि यह टीम कॉम्बिनेशन के लिए जरूरी था कि 7 नंबर तक कोई बैटिंग कर सके। जडेजा स्पिनर हैं तो ऐसे में कुलदीप या मुझे किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में चुना जाने लगा था।”

30 साल के भारतीय स्पिनर ने कहा, “टीम 11 खिलाड़ियों से बनती है ना कि कुलचा की जोड़ी से, इसलिए अगर मेरे बाहर रहने से टीम जीत रही है तो मुझे तब भी उतनी ही खुशी होगी, लेकिन मैं अपनी मेहनत करना नहीं छोड़ूंगा।”

उल्लेखनीय है कि युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का लगातार हिस्सा रहे हैं, लेकिन कुलदीप यादव टीम में आते-जाते रहते हैं। हाल ही में कुलदीप ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि धोनी के टीम में नहीं होने से उनका कॉन्फिडेंस गिरा है। इतना ही नहीं कुलदीप आईपीएल में काफी लंबे समय से केकेआर के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां पर भी ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं।

Leave a comment