टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह का कहना है कि विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में मौजूदगी काफी अहम होगी।

मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए युवी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,” मुझे लगता है कि माही का क्रिकेट ज्ञान शानदार है। विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है। वह शानदार कप्तान रहे हैं। वह युवा खिलाड़ियों और विराट का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं।

2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज ने आगे कहा,” मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

धोनी को किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए इस सवाल के जवाब में युवी ने कहा, ” इस सवाल का जबाव धोनी ही बेहतर तरीके से दे सकते हैं कि उन्हें कहां बल्लेबाजी करनी चाहिए।

युवराज सिंह आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर से दबाव कम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a comment