आईपीएल के 12वें सीजन के पहले ही मुकाबले में मुंबई की टीम को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पहली बार टीम की तरफ से खेल रहे टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह नें शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवराज एक छोर पर डटे रहे और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे।
मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर युवराज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुुए कहा कि वो जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे थे उससे वो काफी खुश हैं। युवी ने कहा, ”मैंने अपना समय लिया, विकेट गिर रहे थे और मैंने सोचा अगर चांस लिया तो हम मैच के अंत तक नहीं जा पाएंगे। इसलिए मैंने अपना पूरा वक्त लिया। जिस तरह से मैं गेंद को हिट कर रहा था उससे काफी खुश हूं।”
युवराज सिंह पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, बढ़ती उम्र के चलते उनका करियर खत्म होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं, अपने संन्यास लेने के बारे में युवी ने कहा,”जब वक्त आएगा, तो सबसे पहले संन्यास लूंगा। मैंने सचिन तेंदुलकर से बात की, 38-39 की उम्र में वो भी ऐसे ही वक्त से गुजरे थे। उनसे बातें करने से चीजें मेरे लिए काफी आसान हो गई है।”
युवराज सिंह को इंडियन टी20 लीग में मुंबई की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। खराब फॉर्म से जुझ रहे युवी को दिसंबर में हुई नीलामी में मुंबई ने बेस प्राइस में खरीदा था। पहले ही मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक बनाकर वापसी के संकेत दिए हैं।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें