भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवराज सिंह ने अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. युवराज ने उम्मीद जताई है कि हार्दिक आगामी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे. एक टेलीविज़न शो पर महिला टिप्पणी करने के बाद निलंबन झेलने वाले हार्दिक वापसी के बाद आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
युवी ने कहा, “मैंने हार्दिक से बात की है, जहां मैंने उनसे कहा कि तुम्हारे पास विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने का मौका है.”
उन्होंने कहा, “हार्दिक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह कमाल है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस फॉर्म को विश्व कप तक जारी रखेंगे. वह बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं.”
मालूम हो कि आईपीएल के 12वें संस्करण में हार्दिक का प्रदर्शन अब तक काबिल ए तारीफ रहा है, जहां उन्होंने 13 पारियों में 46.42 के औसत से 373 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए हैं.