भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवराज सिंह ने आगामी विश्व कप को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. युवी ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत दावेदारों में बताया है. युवराज ने भरोसा जताया है कि इन तीनों में से कोई एक टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी.
बकौल युवराज, “मेरी पहली दो टीमें भारत और इंग्लैंड हैं. हालांकि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के वापस आने से ऑस्ट्रेलिया भी दावेदारी में आ गई है. वेस्टइंडीज भी मजबूत टीम दिख रही है. फिलहाल आप कुछ ज्यादा नहीं कह सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड पहली दो टीम होंगे और तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी. चौथी के बारे में, कुछ नहीं कह सकता.”
बता दें कि इससे पहले युवराज सिंह ने हार्दिक पांड्या के विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई थी.
उन्होंने कहा था, “हार्दिक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह कमाल है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस फॉर्म को विश्व कप तक जारी रखेंगे. वह बीच-बीच में अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं.”