मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज युवराज सिंह ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत को अगर उचित तरीके से निखारा गया तो वह भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
बकौल युवराज सिंह, “पिछले साल भी पंत के लिए सीजन शानदार रहा था. वह टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. 21 साल की उम्र में विदेशी सरजमीं पर दो शतक जड़ना उनके जज्बे को दिखाता है.”
उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें सही तरीके से निखारें और उम्मीद करता हूं कि वह हमारे लिए अगला बड़ा खिलाड़ी होंगें.”
बता दें कि ऋषभ पंत ने रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी आतिशी पारी में 7 छक्के और 7 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे.