kohli pujara rahane rohit crictoday
अश्विन के बाद पुजारा और रहाणे भी कोहली के खिलाफ उतरे, BCCI से की शिकायत

भारतीय क्रिकेट टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के विरुद्ध आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेलना है. यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के साउथेम्पटन के रोस बाउल मैदान में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

उन्होंने बताया है कि आगामी महा-मुकाबले में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा. पार्थिव पटेल ने प्रेडिक्ट किया है कि फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा बनाएंगे.

बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, “भारत को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है, तो उसे पुजारा को नंबर तीन पर बनाये रखना होगा. अगर वह इस मैच में तीन-चार घंटे तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में होगा. मैं इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में पुजारा का नाम लूंगा.”

इसके अलावा पार्थिव पटेल ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भूमिका भी अहम रहेगी. उन्होंने कहा, “क्रिकेट के तर्कों को एकतरफ रखकर मैं इस टेस्ट मैच में जीत के लिए भारत का समर्थन करूंगा. मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने वास्तव में सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है.”

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और अर्जन नागवासवाला

Leave a comment