Jacinda-Ardern
इस सूची में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का नाम भी शामिल हो गया है।

बुधवार को केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 विकेट से पराजित करते हुए इतिहास रचा। डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला कांटे की टक्कर का था, लेकिन आखिरी दिन कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

विश्व भर के क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गजों ने केन विलियमसन और ब्लैक कैप्स को उनकी इस जबरदस्त जीत की बधाइयां दी हैं। अब इस सूची में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का नाम भी शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री ने कीवी टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा, “ब्लैक कैप्स ने न्यूजीलैंड को गर्व महसूस कराया है। टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन था। केन विलियमसन और टीम के खिलाड़ियों ने एक बेहतरीन टीम बनाई थी, जो कई न्यूजीलैंड के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बन चुके हैं।”

यह भी पढ़ें | WTC फाइनल हारने के बाद भड़के कप्तान विराट, टीम में बदलाव के दिए संकेत

पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने आगे कहा, “सालों से हमने टीम को बेहतर होते हुए देखा है। टीम कल्चर ऐसा है, जिसने टीम को इस स्तर पर पहुंचाया है। इस मेहनत का ही एक फल है ये जीत। हम टीम की घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम उनके साथ ये खुशी मना सकें।”

बता दें कि साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस महामुकाबले में कीवी टीम की तरफ से कप्तान विलियमसन (नाबाद 52) और रॉस टेलर (नाबाद 47) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।