न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इससे पहले केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम 2 जून से इंग्लैंड के विरुद्ध दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने काइल जैमीसन और विराट कोहली के बीच हुए एक वाक्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, आईपीएल 2021 में जैमीसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी करने से साफ मना कर दिया था।
अब टिम साउदी ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए काइल जैमीसन की खूब तारीफ की है। 32 साल के कीवी पेसर ने ‘द गार्डियन’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि ये कहानी सच है। अधिकतर बल्लेबाजों के साथ ऐसा ही होगा। आप उन्हें क्यों अपनी ताकत दिखाएंगे? विराट की तरफ से यह स्मार्ट मूव था कि क्या काइल जैमीसन उनके जाल में फंस जाते हैं, लेकिन उनके लिए इसमें कोई दिमाग नहीं लगाना था। विराट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन गेंदो का सामना करना पड़ेगा, इसकी एक भी झलक उन्होंने नहीं दी।”
यह भी पढ़ें | RCB के इस धाकड़ खिलाड़ी ने IPL 2021 के दूसरे चरण में अपनी उपलब्धता पर दिया बड़ा बयान