ravi shastri virat kohli
भारतीय कप्तान विराट कोहली को कौन सा क्रिकेट फोर्मेट है सबसे ज्यादा पसंद?

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई. प्रस्थान से पहले कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पल ने फैंस को झकझोर कर रख दिया. दरअसल, प्रेसवार्ता शुरू होने से अनजान कोहली और शास्त्री न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. यह मैच 18 जून से इंग्लैंड के साऊथेम्पटन में खेला जाएगा.

लीक हुई ऑडियो क्लिप में कप्तान कोहली कह रहे हैं, “हम इनको राउंड द विकेट डालेंगे, लेफ्ट-हैंडर्स हैं इनपे, लाला, सिराज सबको स्टार्ट से ही लगा देंगे.” यानी कोहली और शास्त्री कीवी टीम के विरुद्ध गेंदबाजी योजना पर चर्चा कर रहे थे, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि टीम के साथ खिलाड़ी शमी को लाला कहकर बुलाना पसंद करते हैं.

कोहली ने इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा, “यह खिताबी मुकाबला आसान नहीं होगा. चुनौती बड़ी है. हालात नए हैं. मौसम अलग है, लेकिन हमें इन परिस्थितियों से निपटना आता है. मैं समझता हूं कि हमारे ऊपर कोई भी दबाव नहीं है.”

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाई खिलाड़ी : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और अर्जन नागवासवाला

Leave a comment