wtc 2021 ind v nz crictoday

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने कीवी टीम के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच खेलना है. ये हाई वोल्टेज मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड के साउथेम्पटन के रोस बाउल मैदान में खेला जाएगा.

इससे पहले कीवी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खिताबी मुकाबले के लिए अच्छी तैयारी होगी. बता दें कि भारत के विरुद्ध फाइनल से पहले ब्लैककैप्स टीम इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलेगी.

उन्होंने कहा, “जब भी आपको न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है तो यह एक शानदार अवसर होता है और मुझे नहीं लगता कि आप उसे अभ्यास के तौर पर देखते हैं. हमारा ध्यान सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज पर है.”

दाएं हाथ के पेसर ने आगे कहा, “फाइनल (डब्ल्यूटीसी) से पहले इन मुकाबलों का होना शानदार है. हमारे लिए यह फाइनल की तैयारी के लिए शानदार मंच है, लेकिन हम फिलहाल इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ उनके घरेलू माहौल में खेलने की तैयारी कर रहे है.”

साउथी ने कहा, “कम समय में तीन टेस्ट मैच खेलना रोमांचक है. टीम को हमेशा ऐसे मौके नहीं मिलते हैं. हमने थोड़ा ब्रेक लिया है, जो अच्छा रहा.” मालूम हो कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (2 से 6 जून) और बर्मिंघम (10 से 14 जून) में दो टेस्ट मैच खेलेगी. डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा.

Leave a comment