wtc final 2021 crictoday

भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मैच खेलना है. यह खिताबी मुकाबला साउथेम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, कीवी टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को दो मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पटखनी दी, जिसके बाद से उनके हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम्स डब्ल्यूटीसी के फाइनल में दो-दो हाथ करेंगी.

इससे पहले यह सवाल उठता है कि रोज़ बाउल की पिच 18 जून से शुरू होने वाले इस माह मैच में कैसा रूप दिखाएगी. रोज बाउल के मैदान के पिच क्यूरेटर साइमन ली ने दावा किया है कि यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए तो फ्रेंडली साबित होगी ही, साथ ही साथ ये स्पिनर्स को भी मदद देगी. इसके अलावा बल्लेबाज भी इस पर खुलकर रन बना सकेंगे.

साइमन ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि पिच पर अच्छी गति, उछाल और कैरी हो. इंग्लैंड में हालांकि यह करना मुश्किल होता है, क्योंकि मौसम अधिकतर खराब रहता है, जो लाल गेंद वाली क्रिकेट को रोमांचक बनाता है. मैं एक क्रिकेट फैन हूं और मैं एक ऐसी पिच बनाना चाहता हूं, जहां क्रिकेट प्रेमी को हर गेंद देखनी पड़े. चाहें वह अच्छी बल्लेबाजी हो या शानदार गेंदबाजी का स्पेल.”

गौरतलब है कि इंग्लैंड में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसे लेकर एक पुरानी कहावत भी है, ‘इंग्लैंड मे अगर क्रिकेट खेल लिया तो कहीं भी खेलना मुश्किल नहीं लगता है.’ अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी फाइनल में कौन सा खिलाड़ी सबसे शानदार प्रदर्शन करता है.

Leave a comment