team india saba karim
भारतीय क्रिकेट टीम.

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन को लेकर चौंकानेवाला बयान दिया है। सबा ने कहा है कि पुजारा और रहाणे के लिए न्यूजीलैंड के विरुद्ध WTC फाइनल में रन बनाना आसान नहीं होगा।

साउथेम्प्टन में 18 जून से खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में संभवत: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: नंबर 3 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे।

53 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए एक बेहद कठिन चुनौती होगी, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी केवल एक ही प्रारूप में खेलते हैं। इस समय भारत में कोई घरेलू बहु-दिवसीय क्रिकेट नहीं खेली जा रही है, इसलिए उन्हें अपने खेल में ज्यादा सुधार लाने में अधिक मौके नहीं मिले हैं।”

सबा करीम ने पुजारा और रहाणे के पुराने प्रदर्शन पर कहा, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान या सालों से उन्होंने जो अनुभव हासिल किया है, उन्हें उसी का उपयोग करते हुए इस मुकाबले में बल्लेबाजी करनी होगी। इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड की पिच पर खेलने का बहुत अनुभव है और उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा।”

करीम के अनुसार, पुजारा और रहाणे पर न्यूजीलैंड के खिलाफ रन और साझेदारी बनाने की डबल जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा, “उन्हें रन बनाने होंगे और अपना विकेट भी संभालकर खेलना होगा, क्योंकि उनके आस-पास के सभी खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं फिर चाहे वे कोहली, पंत या रोहित हों सभी बड़े शॉट्स खेलते हैं।”

Leave a comment