2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बात अगर पाकिस्तान की हो तो उसे इस बार इन तीनों टीमों के मुकाबले विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है। जो भी हो लेकिन पाकिस्ताऩ के कप्तान सरफराज अहमद को इस बात की खुशी है कि विश्व कप में उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ”ये हमारे लिए अच्छा है। इसके मायने हैं कि दूसरी टीमों पर अधिक दबाव रहेगा जबकि हम खुलकर खेल सकेंगे।”
सरफराज ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है लेकिन वो एक ही मैच है। हमें पूरा टूर्नामेंट ऐसे खेलना है जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों।”
पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। उसे 27 अप्रैल को एक अभ्यास मैच भी खेलना है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा। सरफराज ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है।