आखिरकार वो पल आ गया जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्ष्ता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जो इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगी।

टीम में जहां दिनेश कार्तिक और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली, तो वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। टीम की घोषणा के बाद ट्वीटर पर फैन्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने टीम सेलेक्शन को बेहतरीन बताया है तो किसी ने अपने चहेते खिलाड़ियों का चयन नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की है।

आप भी देखें ट्वीटर पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं जो 2019 विश्व कप की टीम घोषित होने के बाद आनी शुरू हो गईं।

Leave a comment

Cancel reply