अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी गुलबदीन नैब को दी गई है, टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान को भी जगह दी है.टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद शहजाद जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है।

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान को जगह नहीं मिली है जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की इकलौती वर्ल्डकप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि टीम ने तेज गेंदबाज हामिद हसन को जगह दी है जो कि लगभग तीन साल के ब्रेक के बाद टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने अब तक 32 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

अफगानिस्तान की टीम एक जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अभियान का आगाज करेगी. वहीं इससे पहले टीम 24 मई को पाकिस्तान और 27 मई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टीम ने हाल ही में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।

टीम इस प्रकार है- गुलबदीन नैब, मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हाजरातुल्लाह जजाई, रहमत शाह, असगर अफगान, एत शाहीदी, नोजिबुल्लाह जादरान, सामियुल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताह अलम, हामिल हसन और मुजीब उर रहमान।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment