भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। धवन का कहना है कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भारतीय टीम में आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। शिखर ने दोनों ही युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों की बल्लेबाजी तकनीक बेहद ही शानदार है।

अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए टीम इंडिया के गब्बर ने कहा,” पृथ्वी शॉ ने टीम में आकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक जमाया और गिल ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है। मेरा मानना है कि युवा खिलाड़ी तेजी से परिपक्व हो रहे हैं, जिससे टीम में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”

धवन ने पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए थे। उन्होंने कहा,” इससे पता चलता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हालात एक से ही हैं। मैं अब अनुभवी खिलाड़ी हूं और यहां पहले भी आ चुका हूं। मुझे पता है कि यहां क्या करना है और क्या नहीं करना है। मुझे पता है कि मैं हर तरह की विकेट पर अच्छा खेल सकता हूं।”

Leave a comment