इंग्‍लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। दुनिया को 27 साल बाद नया विश्‍व कप चैंपियन मिला। इयोन मॉर्गन के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने रविवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्‍यूजीलैंड को रोमांचक मैच में मात देकर पहली बार विश्‍व कप का खिताब जीता। इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड की टीम मालामाल हो गई। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया के खाते में भी करोड़ों की रकम आई। इंग्‍लैंड के खाते में करीब 28 करोड़ (40 लाख डॉलर) रुपए आए।

कीवी टीम ने रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला फिर सुपर ओवर में गया। इंग्‍लैंड ने ओवर में 15 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम भी 15 रन ही बना सकी। यह‍ नियम है कि सुपर ओवर में भी अगर मैच टाई रहा तो जिस टीम ने मैच में या फिर सुपर ओवर में ज्‍यादा बाउंड्री जमाई हो, वह विजेता बनेगा। इंग्‍लैंड ने मैच और सुपर ओवर दोनों में न्‍यूजीलैंड से ज्‍यादा बाउंड्री जमाई और पहली बार खिताब जीता। आखिरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल रनआउट हुए, जिसकी वजह से इंग्‍लैंड के खाते में विश्‍व कप गया।

न्‍यूजीलैंड की टीम फाइनल हारने के गम को लंबे समय तक नहीं भूल पाएगी, लेकिन उसके खाते में करीब 14 करोड़ (20 लाख) रुपए आए हैं। टीम इंडिया को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सेमीफाइनल में उसका अभियान न्‍यूजीलैंड ने रोक दिया। कुछ ऐसा ही हाल ऑस्‍ट्रेलिया का भी हुआ। आरोन फिंच के नेतृत्‍व वाली टीम ऑस्‍ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मेजबान इंग्‍लैंड के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खाते में करीब 5.6 करोड़ रुपए आए।

Leave a comment