आईपीएल में 12वें सीजन में राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मैच में आर अश्विन का बटलर को रन आउट करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। केविन पीटरसन, शेन वॉर्न मोहम्मद कैफ समेत कई पूर्व दिग्गजों ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। जो भी हो लेकिन कभी टीम इंडिया की दीवार रहे और मौजूदा समय में इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुुल द्रविड़ ने अश्विन का समर्थन किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज ने कहा,” यह खेल के नियम के मुताबिक था और यह तो बिल्कुल साफ है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं, अगर कोई ऐसा करता है। अश्विन को ऐसा करने का हक था। निजी तौर पर मैं पहले बल्लेबाज को चेतावनी दिया जाना पसंद करूंगा। यह मेरी निजी राय है लेकिन जो इससे अलग सोचते हैं, इनका सम्मान करता हूं।”
अश्विन के खेल भावना पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कुछ प्रतिक्रिया ज्यादा ही हो गई। अश्विन ने ऐसा किया इसके लिए उनके चरित्र पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है। उनको अपनी राय रखने का पूरा हक है, आप भले ही उससे सहमत ना हों लेकिन यह उनके अधिकार में था और ऐसा करने से वह बुरे आदमी नहीं हो जाते हैं।”
द्रविड़ के लगावा बीसीसीआई ने भी अश्विन का समर्थन किया है और कहा है कि अश्विन ने कुछ भी नियमों के विरूद्ध नहीं किया है। वहीं इस पूरे विवाद में अहम किरदार निभाने वाले अश्विन ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अश्विन का कहना है कि अगर मेरी खेल भावना पर लोग सवाल उठाते हैं तो फिर क्रिकेट के नियमों पर फिर से विचार करने की जरूरत है।
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें