pant dhoni crictoday

क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विजडन ने हाल ही में भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन का चयन किया है. बता दें कि विजडन ने आईसीसी की रैंकिंग के हिसाब से भारत की यह टीम चुनी है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस टीम में दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टेस्ट स्पेशलिस्ट वीवीएस लक्ष्मण और तेज गेंदबाज ज़हीर खान जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है. इतना ही नहीं टीम में एमएस धोनी को भी शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह ऋषभ पंत को चुना गया है.

ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर

अगर सलामी बल्लेबाजों की बात की जाए तो विजडन ने सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को बतौर ओपनर जगह दी है. टीम के मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा और सचिन तेंदुलकर को क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर चुना गया है. वहीं, विराट कोहली को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में जगह दी गई है.

विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स

विजडन ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चुना है, जबकि सातवें नंबर पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को जगह दी है. कपिल तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भी करेंगे. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह दी गई है. वे दोनों स्पिन विभाग की भी ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

गेंदबाजी

विजडन ने पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह को विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी है.

विजडन की ऑलटाइम भारतीय टेस्ट XI इस प्रकार है:

सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह.

Leave a comment