गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जबकि स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं।

हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विलियमसन ने शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस दमदार पारी की बदौलत उन्होंने 11 अंकों से विराट कोहली को मात देकर पहला स्थान हासिल किया है।

आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन 890 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली ने 879 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 877
अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने चौथे स्थान पर 850 अंकों के साथ हैं। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम 789 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को पांच स्थान का फायदा मिला है, जिसके बाद वह 784 अंकों के साथ 6वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रहाणे ने मलबर्न टेस्ट में 121 और नाबाद 27* रन बनाए थे।

आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 793 अंक लेकर 7वां स्थान ग्रहण किया है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वह 783 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 804 अंक लेकर 5वें स्थान पर हैं।

Leave a comment