क्या 27 जून को दो जगह खेलते दिखाई देंगे विराट कोहली? आपको यह पढ़कर हैरानी जरूर होगी और आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बकवास है। एक खिलाड़ी एक दिन में दो जगह कैसे खेलता दिखाई दे सकता है, लेकिन हम आपको बता दें, बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ जून में होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है और टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है।
भारत को 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं, लेकिन विराट उस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। बता दें, विराट काउंटी क्रिकेट में सरे की और से खेल रहे हैं और सरे का यॉर्कशर के साथ 25 जून से 28 तक मैच खेला जाएगा। ऐसे में विराट कैसे आयरलैंड के खिलाफ मैच खेल सकते हैं?
कुछ ही दिन पहले विराट कोहली के साथ हुए करार के बाद से सरी क्रिकेट क्लब ने साफ कर दिया था कि जून महीने के लिए विराट कोहली उनके साथ रहने वाले हैं। जबकि बीसीसीआई भी उस पूरे करार से अवगत थी, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने विराट को आयरलैंड दौरे पर कप्तान न्युक्त किया है।
27 जून को जब आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच होगा तो विराट कोहली सरी क्रिकेट क्लब के साथ होंगे या भारतीय टीम के साथ इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। बीसीसीआई को जब विराट के करार के बारे में पता था तो उनसे ये फैसला गलती में हुआ या कुछ और, इस बारे में तभी पता चलेगा जब बोर्ड का कोई अधिकारी अपना फैसला बताएगा।