भारतीय टीम मई के आखिर में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए अपना फाइनल स्क्वाड इंडियन प्रीमियर लीग से 12वें सीजन के पहले ही तैयार कर लेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज दिए बयान में इस बात की पुष्टि की है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने बताया कि विश्व कप स्क्वाड पर आईपीएल के प्रदर्शन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कप्तान कोहली ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा। आईपीएल में जाने से पहले ही हमें एक मजबूत स्क्वाड तैयार करना है। अगर कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल अच्छा नहीं जाता तो वो विश्व कप स्क्वाड से बाहर नहीं होंगे।”
विराट ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी की भी जमकर तारीफ की और कहा,” कुलदीप और युजवेंद्र चहल मौजूदा समय की सबसे सफल स्पिन जोड़ी हैं। पिछले कुछ सालों में हमारी टीम को मिली सफलता में इन दोनों का बड़ा प्रभाव है।”
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की ये आखिरी वनडे सीरीज है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट प्रयोग करेगा या सीरीज जीतने को तवज्जो देगा, इसके जवाब में कोहली ने कहा, ”जीतना तो हमारा फोकस है ही। जिन लोगों को हमें किसी खास स्थिति में प्रदर्शन करते देखना हैं, उन्हें तो हम देखेंगे ही।”
टी-20 सीरीज में मिली हार पर विराट ने कहा,” पहले मैच में हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने खराब प्रदर्शन किया और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। किसी पर इल्जाम लगाने से पहले हार का कारण समझना जरूरी है। हमसे ज्यादा टीम की जीत की परवाह किसी को नहीं है लेकिन हमें संतुलन बनाना है।”
पंत को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाने के लिए क्या कोहली एक गेंदबाज की कुर्बानी देंगे? इस पर कप्तान ने साफ कहा कि गेंदबाजी अटैक में कोई बदलाव नहीं होगा। कोहली ने कहा, “हमें कॉम्बिनेशन के बारे में सोचना होगा। मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज कम खिलाने से कोई फायदा होगा। विराट ने साथ ही टीम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की भी तारीफ की और कहा कि विश्व कप टीम के लिए वह भी दस्तक दे रहे हैं।