इस वक्त अगर क्रिकेट की दुनिया में किसी खिलाड़ी का बोलबाला है तो उसका नाम विराट कोहली है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरते हैं बिना कोई रिकॉर्ड बनाए पैवेलियन वापस नहीं लौटते हैं. गेंदबाजों के लिए विराट कोहली का विकेट निकाल पाना किसी टेढ़ी खीर के समान है. हालांकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से स्पिनर्स के आगे कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. यहां तक कि कई बार ऐसा देखा गया है विराट कोहली स्पिन गेंदबाजों का मुकाबला सहज तरीके से नहीं कर पाते हैं और उनका विकेट ज्यादातर स्पिन गेंदबाज ही झटकते हैं. खास मौकों पर भी विराट स्पिन गेंदबाजों के आगे झुझते नजर आते हैं.
साल 2018 के आईपीएल में विराट कोहली की स्पिन गेंदबाजी के मामले में पोल खुली थी. इस दौरान विराट ने कुल 14 मैचों में 8 बार अपना विकेट स्पिन गेंदबाजों के हाथों गंवाया था. साथ ही विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड यह भी दर्ज हो गया कि वह आईपीएल के किसी भी सीजन मे सबसे ज्यादा बार स्पिनर्स के हाथों आउट होने वाले ओवरऑल तीसरे कप्तान भी बन गए. वहीं आईपीएल के बाद साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में स्पिनर्स के खिलाफ विराट की बल्लेबाजी नाकाम साबित हुई. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीनों मैचों में विराट ने अपना विकेट स्पिनर्स को ही दिया. ऐसे में स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं.
इतना ही नहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप से पहले आखिरी एकदिवसीय सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मुकाबले में कोहली 2 बार स्पिनर के हाथों आउट हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज के एक मैच में कोहली को स्पिनर ने आउट किया तो दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली नॉट आउट रहे. विश्व कप से पहले कोहली का स्पिनर के हाथों लगातार अपना विकेट गंवाना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. हालांकि स्पिनर्स के आगे खराब पदर्शन को लेकर कई कारण हो सकते हैं.
1. हो सकता है कि विराट कोहली विश्व कप 2019 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और अपने खेलने के स्टाइल में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें शायद उनको पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं हो रही है.
2. हो सकता है कि विश्व कप के लिए इग्लैंड के मैदान के मुताबिक खुद को ढ़ालने के लिए विराट कोहली तेज गेंदबाजी के खिलाफ ही खुद में निखार लाने का काम कर रहे हैं और स्पिन आक्रमण को नजरअंदाज कर रहे हैं. जिसके कारण विराट की चमक इन दिनों स्पिन गेंदबाजी के आगे फीकी दिखाई दे रही है.
3. हो सकता है कि विराट कोहली पहले की तरह स्पिनर्स पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं. जिसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवा कर चुकाना पड़ रहा है.
4. जानकारों का मानना है कि हाल के वक्त में फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में लेग स्पिनर्स की कमी है. जिसके कारण बल्लबाजों को गुगली खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली भी इसी समस्या का शिकार हों.