विश्व की शुरुआत में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली हर टीम कमर कस चुकी है और कोई भी कसर इस टूर्नामेंट के लिए छोड़ना नहीं चाहती है. विश्व कप 2019 के विजेता के लिए भारत प्रबल उम्मीदवारों में माना जा रहा है. विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया विश्व कप के लिए उतरेगी. ऐसे में टीम में युवा जोश की भी भरमार है. हालांकि जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे टीम इंडिया की हार का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. ऐसे वक्त में लग रहा है कि टीम इंडिया गलत वक्त पर हार रही है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौर पर आई हुई है. जहां कंगारूओं ने टीम इंडिया के साथ दो टी20 मैचों की सीरीज खेली. भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में दोनों टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, 5 मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआत दो मैचों तक तो लगा कि टीम इंडिया वनडे में अच्छा प्रदर्शन बरकरार रख सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ये उम्मीद भी तोड़ दी. भारतीय टीम को तीसरे और चौथे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर टीम इंडिया विश्व कप से ऐन पहले क्यों हार रही है. जिसका जवाब कुछ इस तरह से हो सकता है.

ओवर कॉन्फिडेंस

कॉन्फिडेंस अच्छी बात है लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस अक्सर घातक साबित हो जाता है. टीम इंडिया के साथ ही फिलहाल वही होता दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ समय से टीम इंडिया विदेशी धरती पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के घर में घुसकर टीम इंडिया ने उसे धूल चटाई थी. ऐसे में हो सकता है टीम इंडिया इस बार भारतीय समजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को हल्के में ले रही थी और ओवर कॉन्फिडेंस के कारण टीम इंडिया को घर में ही हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली पर निर्भरता

पिछले काफी वक्त से ऐसा देखने में आया है कि टीम इंडिया विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गई है. ऐसे में किसी एक खिलाड़ी पर ही टीम को आगे बढ़ाने का दबाव हावी हो जाता है. जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता है. विराट कोहली पर जितनी ज्यादा निर्भरता बढ़ेगी, टीम का प्रदर्शन उतना ही गिरने की आशंका रहेगी.

विश्व कप का दबाव

हो सकता है कि विश्व कप से पहले खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दबाव महसूस कर रहे हैं. विश्व कप टीम में खुद के नाम के चयन के लिए कई बार ऐसे हालातों में खिलाड़ी पैनिक हो जाते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की बजाय खराब प्रदर्शन कर देते हैं. जिसके लिए खिलाड़ियों को चाहिए कि वो विश्व कप से पहले तनाव मुक्त होकर एकदम कूल रहें और दबाव महसूस न करें.

Leave a comment