टीम इंडिया में कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान टीम को आगे बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया है. इन्हीं में से एक नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है. महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सफल कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर देखे जाते हैं. अपनी कप्तानी में धोनी ने टीम इंडिया को साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप दिलाया तो साल 2011 में टीम को विश्व कप की खिताबी भिड़ंत में भी छक्का लगाकर विजयी बनाया था.

महेंद्र सिंह धोनी एक बल्लेबाज के तौर पर भी देखे जाते हैं जो अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों को आश्चर्य में डाल देते हैं. धोनी ने अपने करियर के शुरुआत में बल्ले के दम पर ही टीम इंडिया में जगह पक्की की थी. हालांकि कप्तानी मिलने के बाद धोनी की बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए कई बार परेशानी का सबब भी बनी है. हालांकि फिनिशर के तौर पर धोनी ने अपना जलवा हमेशा दिखाया है. टीम इंडिया के लिए मुश्किल घड़ियों में भी धोनी क्रीज पर देखे गए हैं.

लेकिन हालिया वक्त में टीम इंडिया के लिए धोनी का बल्ला शांत देखा गया है. धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वैसी बल्लेबाजी नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. हाल के दिनों में धोनी की बल्लेबाजी में काफी गिरावट आई है. उनकी आक्रामकता गायब हो चुकी है. बतौर बल्लेबाज उनके रिफलेक्सेस कमजोर हुए हैं, लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो धोनी का मिजाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आता है. अगर हम आईपीएल 2019 की ही बात करें तो धोनी ने चेन्नई के लिए शुरुआती पांच मुकाबले खेलते हुए 156 रन स्कोर किए हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेलते हुए एमएस धोनी की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है.

ऐसे में सवाल उठता है कि धोनी आईपीएल में चेन्नई के लिए तो शानदार बल्लेबाजी कर पाते हैं लेकिन बात जब भारतीय क्रिकेट टीम की आती है तो धोनी का बल्ले चल नहीं पाता है. इसके पीछे की वजह कुछ इस तरह की हो सकती है.

1. धोनी टीम इंडिया की कप्तानी को छोड़ चुके हैं और आईपीएल में धोनी कप्तान की भूमिका में बने हुए हैं. ऐसे में हो सकता है कि धोनी किसी दूसरे की कप्तानी में दबाव महसूस करते हों, जिसके कारण उनके बल्ले से रन नहीं बन पाते.

2. आईपीएल में फ्रेंचाइजियों ने धोनी के भरोसे काफी मोटा पैसा खर्च किया है. ऐसे में साल में एक बार होने वाले टूर्नामेंट में अंधाधुंध बल्लेबाजी करने की उन्हें छूट मिली हो सकती है. दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए खेलते हुए धोनी को सीनियर की भूमिका निभाते हुए साथी खिलाड़ियों को साथ लेकर आगे बढ़ना होता है. ऐसे में धोनी उसी चक्कर में अटक कर रनों के मामले में पिछड़ जाते हों.

3. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काफी स्ट्रगल करते नजर आए हैं. वहीं आईपीएल में धोनी ने ज्यादातर मौकों पर तेज गेंदबाजी का सामना किया है. ऐसे में स्पिन के खिलाफ धोनी की कमजोरी के कारण भी धोनी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में चूक रहे हैं.

Leave a comment