बिना किसी संशय के भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे हैं. कोहली ने अपने ज़बरदस्त खेल के बलबूते फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर भी कोहली के फैंस काफी बड़ी संख्या में नज़र आते हैं.

खासकर भारतीय फैंस कोहली की कॉपी भी करना पसंद करते हैं. वैसे तो भारत में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिनको फैंस ने फॉलो किया है, लेकिन विराट कोहली का अंदाज़ उन सबसे ज़रा हटके है. भारतीय कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चरण दर चरण कई बड़े-बड़े कीर्तिमानों की झड़ी भी लगाई है. इसके अलावा और भी कई ऐसे कारण हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया का ‘किंग-कोहली’ कहा जाता है.

लेकिन वर्तमान समय में विराट कोहली के अलावा एक और खिलाड़ी ने विश्व क्रिकेट जगत में सनसनी फैलाई हुई है, जी हां! हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की. जिन्होंने,अपने डेब्यू के बाद से ही जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.

बुमराह ने जब शुरुआत में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना शुरू किया था. तब उनको इतना कोई नहीं जानता था, लेकिन बुमराह ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की काबिलियत दिखाई और फिर क्रिकेट जगत में उनका भी अवतार दिखने लगा.

जसप्रीत बुमराह के पास एक तेज़ गेंदबाज़ होने के नाते काफी विविधताएं हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. बुमराह का सबसे बड़ा हथियार यॉर्कर गेंद है. उनके गेंदबाजी एक्शन को भी किसी भी बल्लेबाज द्वारा भांप पाना काफी कठिन होता है.

बुमराह में एक और खासियत है और वो यह कि उनमें नया सीखने की बहुत भूख है और बुमराह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.

विपक्षी टीमों के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह की गेंदे हमेशा खतरनाक साबित होती आई हैं. उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए भी काल बनते देखा गया है. कई बार बल्लेबाज उनकी गेंद को छोड़ने के दौरान बोल्ड भी हुए हैं.

टी-20 प्रारूप से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. इसलिए भारतीय टीम को उनकी काफी ज़रुरत है. जिस तरह से विराट कोहली के बिना टीम इंडिया अधूरी लगती है. उसी प्रकार जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम की जान हैं.

Leave a comment