धूप की किरणों के लगातार संपर्क में आने से सनबर्न और स्किन कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं. इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है. ज़्यादा समय तक धूप में रहने वाले आम आदमियों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सनस्क्रीन का यूज करते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए खासकर स्पोर्ट्स सनस्क्रीन लगाना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.
खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स सनस्क्रीन क्यों ज़रूरी है?
प्लेयर्स लंबे समय तक धूप में पसीना बहाते हैं. इतना ही नहीं धूप की किरणों में लगातार रहने से उन्हें सनबर्न और स्किन कैंसर की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. खिलाड़ी दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में मैदान में वक़्त गुजारते हैं. सूरज खासकर 10 से 02 बजे के बीच अपने रौद्र रूप में होता है, जहां आग उगलती सूरज की किरणें खिलाड़ियों को परेशान करती हैं. ऐसे में स्पोर्ट्स सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर खिलाड़ी धूप से होने वाली हानि से बच सकते हैं. इस दौरान अगर खिलाड़ियों ने स्पोर्टस् सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया तो उन्हें सनबर्न और स्किन कैंसर आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए प्लेयर्स का स्पोर्ट्स सनस्क्रीन लगाना अति आवशयक है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
स्पोर्ट्स सनस्क्रीन लगाते समय खिलाड़ियों को खासतौर से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे आपको अपनी त्वचा के हिस्से पर एकसार लगाना है, जिससे त्वचा को धूप से पूरी सुरक्षा मिल सके. कहीं कम और कहीं ज्यादा सनस्क्रीन लगाने से प्रभावी हिस्से पर सनबर्न और टैनिंग की समस्या हो सकती है.