17 अप्रैल के मैच नंबर 33 तक इस सीजन की आईपीएल का रिपोर्ट चार्ट ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हारने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंक के साथ टॉप पर हैं – 9 में से 7 मैच जीते। उनकी इस कामयाबी में इमरान ताहिर की स्पिन का बड़ा खास योगदान रहा है – सभी 9 मैच में खेले और 15 विकेट लिए 12.86 की औसत से। सीजन में यहां तक उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा (17) के नाम थे।

आप इस सीजन का इमरान ताहिर का पूरा रिकॉर्ड देखिए। विकेट तो 15 हैं उनके नाम लेकिन बैट के साथ क्या किया? ध्यान दीजिए – रन बनाने का खाता खोलना तो दूर, ताहिर ने अब तक बल्लेबाजी ही नहीं की। ये अजीब है पर सच है कि 9 मैच में सुपर किंग्स को एक बार भी ताहिर को बल्लेबाजी के लिए भेजने की जरूरत नहीं पड़ी।

असल में जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात होती है तो हर कोई ढेरों रन बनाने वालों की बात करता है – 0 या कम रन बनाने वालों की बात कोई नहीं करता। इनकी दुनिया भी बड़ी मजेदार है। इस सीजन में ताहिर के 9 मैच में 0 पारी खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कोई नहीं करता – कोलकाता नाइट राइडर्स के लौकी फर्गुसन और मुंबई के बेहरेनडोर्फ़ ने 5-5 मैच खेले हैं और एक बार भी बैट हाथ में लिए पिच पर नहीं गए। वैसे किंग्स इलेवन पंजाब के मौहम्मद शमी के खाते में भी 9 मैच के बाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रसिद्ध कृष्णा (8 मैच) के खाते में भी 0 रन है पर फर्क ये है कि इन दोनों ने एक-एक पारी में बल्लेबाजी की। इसलिए ताहिर टॉप पर हैं।

अपने इस रिकॉर्ड को ताहिर कहां तक पहुंचाएंगे ये तो इस सीजन के आगे के मैचों में पता लगेगा पर रन न बनाने वालों के संदर्भ में अगर आईपीएल का कुल रिकॉर्ड देखें तो बड़ा मजेदार नजारा सामने आता है। इमरान ताहिर ने अपना आईपीएल करियर 10 मई 2014 को शुरू किया और 17 अप्रैल 2019 तक उनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड 47 मैच की 7 पारी में 5.00 औसत से 20 रन हैं।

चलिए ताहिर के इन्हीं 47 मैच को आधार बनाकर बल्लेबाजी में सबसे खराब रिकॉर्ड देखते हैं। विश्वास कीजिए ताहिर के नाम सबसे खराब बल्लेबाजी का रिकॉर्ड नहीं है। प्रज्ञान ओझा 92 मैच खेले और बनाए सिर्फ 16 रन। श्रीलंका से आए महान स्पिनर एम मुरलीधरन ने 66 मैच खेले और रन बनाए ताहिर के बराबर – 20 रन। इन दिनों एक और क्रिकेटर इस मामले में धुरंधर साबित हो रहा है और वह विश्व कप खेलने इंग्लैंड भी जा रहा है। ये हैं युजवेंद्र चहल। उन्होंने आईपीएल में अब तक 78 मैच में सिर्फ 21 रन बनाए हैं।

फिर भी ताहिर के रिकॉर्ड की एक खासियत है जो उन्हें इन सभी से अलग करती है। प्रज्ञान ओझा ने 92 मैच में 23, मुरलीधरन ने 66 मैच में 9 और चहल ने 78 मैच में 14 पारी में बल्लेबाजी की -ताहिर ने सिर्फ 7 पारी में बल्लेबाजी की। कम से कम 47 मैच खेलने वालों में सबसे कम पारी में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड ताहिर के ही नाम है। गुजरात लायंस और अन्य दूसरी टीमों के लिए खेले शादाब जकाती ने 59 मैच में 8 और मुरलीधरन ने 66 मैच में 9 पारी खेलीं।

जो भारत के लिए विश्व कप खेलने जा रहे हैं वे सबसे ‘कमजोर’ निचले क्रम के लिए जिम्मेदार हैं। युजवेंद्र 78 आईपीएल मैच में सिर्फ 21 रन का रिकॉर्ड अगर उनकी बल्लेबाजी की योग्यता का सबूत है तो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे जसप्रीत बुमराह कौन से बेहतर हैं? बुमराह ने 69 आईपीएल मैच में 11 बार बल्लेबाजी की और 35 रन बनाए।

बहरहाल इस रिकॉर्ड की चिंता किसे क्योंकि इन सभी का काम है विकेट लेना जो ये बखूबी कर रहे हैं।

Leave a comment