जब सचिन तेंदुल्कर ने खेलना शुरू किया और प्रथम श्रेणी, टेस्ट तथा वनडे इंटरनेशनल में जो रिकॉर्ड वे बनाते चले गए – उनके साथ जुड़ी सबसे खास बात ये थी कि कम उम्र में रिकॉर्ड बनाने का जिक्र आता रहा। उस समय लग रहा था कि जिस कम उम्र में वे ये रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं – उसे बेहतर कर पाना शायद संभव नहीं होगा। चमत्कार कभी खत्म नहीं होते और युवा क्रिकेटर तेंदुल्कर के कम उम्र के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इनमें से सबसे नया नाम नेपाल के बल्लेबाज रोहित प्रूदेल का है। इसीलिए यह चर्चा शुरू हुई कि सचिन के कितने रिकॉर्ड बचेंगे? कौन हैं वे 5, जो रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं?
1. रोहित प्रूदेल: रोहित ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल पिछले साल अगस्त में नीदरलैंड्स टूर में खेला। बहरहाल उनका नाम चर्चा में तब आया जब पिछले दिनों दुबई में यूएई के विरूद्ध 55 रन बनाए यानि कि अपना 50 का स्कोर। वास्तव में प्रूदेल ने 16 साल 146 की उम्र में इस 50 के साथ शाहिद अफरीदी का 16 साल 217 दिन की उम्र का रिकॉर्ड तोड़ा। सच ये है कि तेंदुल्कर ने अपना पहला वनडे 50 का स्कोर 5 दिसंबर 1990 को 17 साल 225 दिन की उम्र में बनाया था और प्रूदेल से पहले 5 बल्लेबाज तेंदुल्कर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। इनमें शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), अंशुमन रथ (हांगकांग), उस्मान गनी (अफगानिस्तान), मौहम्मद आमिर तथा हसन रजा (पाकिस्तान) जैसे नाम हैं। प्रूदेल को कम उम्र का फायदा मिलेगा और अगर नेपाल को वनडे इंटरनेशनल खेलने का मौका मिलता रहा तो ऐसे जिक्र और भी सुनने को मिलेंगे।
2. पृथ्वी शॉ: इस समय पृथ्वी शॉ 19वां जन्म दिन पार कर चुके हैं और टेस्ट में रिकॉर्ड है 2 टेस्ट में 237 रन। तेंदुल्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाए 19 साल 217 दिन की उम्र में और इस शुरूआत को जरूर पृथ्वी चुनौती देते पर ऑस्ट्रेलिया में चोटिल होने तथा आगे क्रिकेट कैलेंडर में टेस्ट की कमी ने उनसे चुनौती का मौका छीन लिया। तेंदुल्कर ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था 17 साल 112 दिन की उम्र में और इनसे कम उम्र में ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मुश्ताक मौहम्मद और बांग्लादेश के मौहम्मद अशरफुल के नाम है। पृथ्वी ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया 18 साल 329 दिन की उम्र में तथा इस संदर्भ में रिकॉर्ड में वे 7वें नंबर पर हैं। आगे पृथ्वी को बहुत मौके मिलेंगे।
3. विराट कोहली: इस समय उनके नाम 77 टेस्ट में 6613 रन हैं। सचिन तेंदुल्कर ने 6000 रन बनाए 26 साल 313 दिन की उम्र में और विराट कोहली ने 29 साल 299 दिन की उम्र में। ऐसे में उम्र का रिकॉर्ड मुश्किल हो रहा है पर तेजी में कोहली उनसे कम नहीं। तेंदुल्कर ने टेस्ट खेलना शुरू किया 15 नवंबर 1989 में और 25वां शतक बनाया 22 मार्च 2001 को जबकि कोहली ने यह रिकॉर्ड 8 साल से भी कम टेस्ट क्रिकेट खेलकर बना दिया। कोहली 222 वनडे में 10533 रन बना चुके हैं – तेंदुल्कर ने 10000 रन का रिकॉर्ड बनाया 27 साल 341 दिन की उम्र में और कोहली ने 29 साल 353 दिन की उम्र में लेकिन यह भी तो देखिए कि कोहली ने रिकॉर्ड के लिए 213 मैच लिए जबकि तेंदुल्कर ने 266 मैच खेल लिए थे।
4. शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के इस युवा ऑलराउंडर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार शुरूआत की और पहला शतक 16 साल 217 दिन की उम्र में बनाया था। तेंदुल्कर ने पहले शतक के लिए कई साल इंतजार किया। यह बात अलग है कि बाद में तेंदुल्कर ने बुलेट ट्रेन पकड़ ली। अफरीदी अगर अपना ध्यान सही क्रिकेट पर लगाते तो तेंदुल्कर के कम उम्र के कई रिकॉर्ड तोड़ते।
5. शोएब मलिक: पाकिस्तान के ये ऑलराउंडर सचिन के एक खास रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं। तेंदुल्कर कुल 8127 दिन (18 दिसंबर 1989 से 18 मार्च 2012 तक) वनडे इंटरनेशनल खेले जबकि शोएब मलिक 27 जनवरी 2019 के मैच तक 7046 दिन खेल चुके हैं। शोएब भले ही उम्र में 36 पार कर चुके हैं पर फिटनैस और सही क्रिकेट देखें तो वे चुनौती में बहुत आगे हैं।