टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारत की टी20 टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जडेजा और शार्दुल में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज से जडेजा टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि शार्दुल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
49 साल के संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत करते हुए कहा, “जितना ज्यादा मैं इस बारे में सोचता हूं मुझे लगता है कि हमें ऑलराउंडर (allrounder) के रोल के लिए शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा में से किसी एक पर टॉस करके पहुंचना होगा। यही वजह हो सकती है कि शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है, जब रविंद्र जडेजा अपनी फिटनेस प्राप्त कर वापस टीम में लौट रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “शार्दुल और जडेजा पिछले एक दो सालों में टीम में भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। बल्ले और गेंद दोनों ही विभाग में उनका रोल अच्छा है। जडेजा की बल्लेबाजी बीते कुछ सालों में काफी अच्छी हो गई है। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में वह निचले क्रम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच अच्छा तालमेल बना सकते हैं।”
संजय बांगड़ ने कहा, “टीम को इसकी जरूरत है। मैं कहूंगा कि जडेजा सीधे तौर पर उस जगह के हकदार हैं, जिसे शार्दुल ने खाली किया है। निश्चित तौर पर रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान हमेशा से ही टीम के लिए बीच के ओवरों में अच्छी भूमिका निभाते हैं। उन्हें कभी-कभी शुरुआती छह ओवरों के दौरान भी गेंदबाजी के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भूमिका भी अच्छे से निभाई है।”