भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. साथ ही रन मशीन कोहली ने अपने बारे में भी बात कही. बता दें कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 7 विकेट से पराजित कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त प्राप्त कर ली है. इस धमाकेदार जीत के साथ कोहली ने अपना कीवी दौरा समाप्त किया है.
बकौल कोहली, “मैंने काफी समय से ब्रेक नहीं लिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी थकाने वाला रहा और अब मैं 3-0 से सीरीज जीतने के साथ ब्रेक पर जा रहा हूं. मैं इसका आनंद लूंगा.”
उन्होंने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर कहा, “एक समय ऐसा आता है, जब कोई ना कोई आपकी जगह लेता है. मैं टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं. शुभमन गिल प्रतिभाशाली हैं और उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते देख मैं हैरान रह गया. मैं जब 19 साल का था तो मैं उसका 10 प्रतिशत भी नहीं था. उनका भविष्य उज्जवल है.”
कोहली के मुताबिक, “लोग प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं और यही कारण है कि हम आश्वस्त रूप से जीत रहे हैं. उम्मीद है कि हम आखिरी 2 मुकाबले भी जीत सकते हैं.”