आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस बेहतर या टीम इंडिया? इस तरह का तो सवाल ही नहीं उठना चाहिए, क्योंकि मुंबई इंडियंस एक आईपीएल टीम और टीम इंडिया इलेवन है भारत की। सच ये है कि क्रिकेट में पहली बार ऐसा सवाल नहीं उठा है. अलग अलग दौर में टेस्ट क्रिकेट में भारत में मुंबई को टीम इंडिया, बारबेडास को वेस्टइंडीज और लेंकशायर/ यॉर्कशायर को इंग्लैंड से बेहतर बताकर खूब बहस होती रही है। अब इस तरह की बहस शुरू की पहले टी20 में भारत की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने. उन्होंने कहा मुंबई इंडियंस बेहतर है टीम इंडिया से। अब, जबकि इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज हार चुकी है तो ये पक्का है कि उनकी सोच भी बदल गई होगी पर ये चर्चा के लिए बड़ा मजेदार मुद्दा है।
सबसे पहले ये देखते हैं कि टी20 सीरीज में मुंबई इंडियंस के क्रिकेटरों ने क्या योगदान दिया :
रोहित शर्मा : 3 मैच की 3 पारी में 91 रन 144.44 स्ट्राइक से।
सूर्यकुमार यादव : 3 मैच की 2 पारी में 89 रन 185.41 स्ट्राइक से।
ईशान किशन : 2 मैच की 2 पारी में 60 रन 146.34 स्ट्राइक से।
हार्दिक पांड्या : 5 मैच की 4 पारी में 86 रन 140.98 स्ट्राइक से और 3 विकेट।
इन योगदान को नज़रअंदाज नहीं कर सकते। मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल जीत चुके हैं, इसलिए एक बेहतर टीम तो हैं ही। रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में सही मौके पर रन बनाए टी20 सीरीज में. हालांकि, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पर तो डेब्यू के कारण दबाव भी था। तो क्या मुंबई इंडियंस मौजूदा इंडिया टी20 इलेवन को हरा सकती है? सबसे पहले टीम बनाते हैं।
मुंबई इंडियंस की सबसे बेहतर इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज में फॉर्म के आधार पर सबसे बेहतर इंडिया इलेवन : रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
रोहित शर्मा,सूर्यकुमार यादव,ईशान किशन ,हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम दोनों टीम में है यानि कि असली मुकाबला तो इन दोनों टीम के बचे 6 खिलाड़ियों के बीच है। ओपनर डी कॉक बेहतर हैं किशन से पर किशन ने तो डेब्यू किया और डी कॉक ने 44 पारी में 137.32 SR से 6 फिफ्टीज के साथ 1273 रन बनाए। इसलिए हो सकता है ओपनर के लिए ज्यादा वोट मिलें केएल राहुल को।
ऋषभ पंत और कीरोन पोलार्ड दोनों हिटर हैं – दोनों कमाल के खिलाड़ी हैं।क्रुनाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर में से क्रुणाल पांड्या का आईपीएल में इकॉनमी रेट 7.26 और SR रेट 142.45 है।वाशिंगटन सुंदर उतने किलर नहीं पर किफायती गेंदबाज हैं- आईपीएल करियर में 5.96 इकॉनमी रेट।पीयूष चावला और युजवेंद्र चहल में से युजवेन्द्र चहल इस लेग स्पिनरों के मुकाबले में बाज़ी मारते हैं।ट्रेंट बाउल्ट का सनसनीखेज सीजन 2020 था- 15 मैचों में 25 विकेट और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जबकि दीपक चाहर टी 20 विशेषज्ञ हैं, पावरप्ले में विकेट लेने में माहिर। ट्रेंट बाउल्ट अपने इंटरनेशनल अनुभव की बदौलत बाज़ी मारते हैं।
एक और ख़ास फर्क दोनों टीम की पालिसी का है- टीम इंडिया में एक अतिरिक्त बल्लेबाज जबकि मुंबई इंडियंस में एक अतिरिक्त गेंदबाज। हाँ, रोहित शर्मा और विराट कोहली के कप्तानों के मुकाबले में खूब टकराव है। दोनों अलग-अलग तरह के कप्तान और सोच भी अलग। कोहली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड कमाल का जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर चार आईपीएल टाइटल जीत चुके हैं।
तो कौन सी टीम जीतेगी ? ऐसा सवाल जिसका जवाब एक नई बहस है।