मंगलवार को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. भारत 1988 के बाद कंगारुओं को गाबा के मैदान पर टेस्ट में हराने वाली पहली टीम बनी. साथ ही मेहमानों ने सीरीज को 2-1 से अपने कब्ज़े में ले लिया. 

भारत ने कंगारुओं को इस मैदान पर 3 विकेट से पराजित किया. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर यह लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबानों को 2-1 से पराजित किया था. 

वहीं, पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. अकरम का मानना है कि भारत ने मुश्किल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काबिल ए तारीफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यह जीत अन्य टीम्स के लिए बड़ी प्रेरणा है.

बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा,  “अविश्वसनीय टेस्ट और सीरीज जीत भारत के लिए. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ऐसी बोल्ड, साहसिक और दमदार एशियाई टीम के लिए इससे मुश्किल दौरा नहीं देखा है. कोई विषमता इस टीम को रोक नहीं पाई, स्टार क्रिकेटरों की इंजरी, 36 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, बाकियों के लिए प्रेरणादाई. जबर्दस्त भारत.” 

Leave a comment