वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कोच स्‍टुअर्ट लॉ का कहना है कि मेजबान टीम के पास इंग्‍लैंड की तुलना में बेहतर रणनीति है।

तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच शनिवार से ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा। विंडीज ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मौजूदा समय में इंग्‍लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्‍स के कोच स्‍टुअर्ट लॉ ने कहा,” वेस्‍टइंडीज के पास बेहतर प्‍लान है। उनकी रणनीति शानदार है जब विंडीज के गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं तो वो अधिकतर समय स्‍टंप पर अटैक करते हैं, जबकि इंग्‍लैंड के गेंदबाज आउट साइड ऑफ स्‍टंप गेंदबाजी करते हैं।”

सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 381 रन से रौंदा था जबकि दूसरा टेस्‍ट मैच मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीता था। मौजूदा सीरीज में विंडीज की ओर से तेज गेंदबाज केमार रोच सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। रोच ने अब तक दो टेस्‍ट मैचों में सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए हैं।

इंग्लैंड की ये हार इस लिए भी शर्मनाक है क्यों कि आईसीसी रैकिंग में उसे वेस्टिंडीज जैसी उस टीम के सामने घुटने टेकने पड़े हैं जो आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैकिंग में तीसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है।

Leave a comment

Cancel reply