chris gayle networth
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बिंदास लाइफ को लेकर भी मशहूर हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी बिंदास लाइफ को लेकर भी मशहूर हैं। क्रिकेट जगत में कई शानदार रिकॉर्ड बना चुके यूनिवर्स बॉस स्टाइल की दुनिया में सबसे अलग हैं। इस कैरेबियाई बल्लेबाज को ग्रैंड पार्टीज का बहुत शौक है और वे सोशल मीडिया पर अपनी पार्टीज की तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं।

41 साल के क्रिस गेल मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट में कदम रखा और उनका नाम सीमित ओवर क्रिकेट के दिग्गजों में गिना जाता है। वे अपनी राष्ट्रीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वे टी20 प्रारूप में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

क्रिस गेल दुनिया की कई टी20 लीग्स में खेलते हैं, जिसमें वे अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नज़र आते हैं। वे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। गेल पिछले कुछ सालों से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। चलिए आपको हम क्रिस गेल की कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं।

क्रिस जेल की नेटवर्थ व आईपीएल सैलरी

क्रिस गेल की कुल संपत्ति की बात करें तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की नेट वर्थ 35 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रूपए के अनुसार 258 करोड़ है। वहीं, गेल की हर साल कमाई 5 मिलियन डॉलर है। पिछले कुछ सालों में गेल की नेटवर्थ इनकम में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड गेल को सलाना 3 मिलियन डॉलर फीस देती है।

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज टी20 क्रिकेट से सबसे अधिक कमाई करते हैं। उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तुलना में दुनिया भर की टी20 लीग्स में कहीं अधिक पैसा मिलता है। गेल अधिकतर सभी देशों की टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं। वे श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जमैका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के टी20 लीग टूर्नामेंट्स में खेलते हैं।

क्रिस गेल पंजाब किंग्स, लाहौर कलंदर्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, जमैका तलावाह, मेलबर्न रेनेगेड्स, कराची किंग्स और सिडनी थंडर जैसी टीम्स के लिए टी20 लीग्स में खेलते हैं। गेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। फिलहाल, अब वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। उन्हें PBKS ने साल 2018 में खरीदा था।

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स ने साल 2018 में क्रिस गेल को 2 करोड़ रूपए में खरीदा था। वे आईपीएल टीम PBKS का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के साथ 2 करोड़ रुपए में करार किया हुआ है।

विज्ञापन डील व प्रापर्टी

आईपीएल सैलरी के अलावा यूनिवर्स बॉस विज्ञापनों से खूब कमाई करते हैं। यह कैरेबियाई बल्लेबाज Attitude.com और Spartan Sports जैसे कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं। वे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने क्रॉस-एंडोर्समेंट डील्स के अलावा सैंडल रिसॉर्ट्स के साथ भी जुड़े हुए हैं। इसके अलावा क्रिस गेल अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की तरफ से Jio और Royal Stag जैसे ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं।

क्रिस गेल के पास दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। उनके पास मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी और ऑडी शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों रूपए में है। गेल जमैका में रहते हैं। वहां उनका एक लक्जरी हाउस है। इस रियल एस्टेट संपत्ति की कीमत लगभग 22.9 करोड़ रूपए है।

Leave a comment