भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की एक बार फिर अनदेखी की गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। ओपनर प्रिया पूनिया को भारत की तरफ से इस मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।

वहीं फैन्स ने मिताली को नहीं खिलाए जाने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी दिखाते हुए फैन्स ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर गुस्सा फोड़ा है।

गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी मिताली को अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय टीम के इस मुकाबले में हार जाने के बाद फैन्स ने मिताली को बाहर बिठाए जाने की आलोचना करते हुए कप्तान हरमनप्रीत और उस वक्त टीम के कोच रहे रोमेश पवार की काफी आलोचना की थी। खुद मिताली राज ने भी रोमेश पवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Leave a comment