वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देख कर एक बार भी नहीं लगा कि वो जीत के लिए खेल रही है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
टिम सेइफर्ट ने न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। उनके अलावा कोलिन मुनरो ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। अंत में स्कॉट कुगेलेजिन ने महज 7 गेंदों पर 3 चौके और 6 की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 139 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।
रन के हिसाब से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ये अब तक की सबसे बड़ी हार है। फैन्स ने भी टीम इंडिया की इस हार पर नाराजगी दिखाई है और सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया है।
Worst defeats in two formats of the game under Rohit’s captaincy in almost a week.
Hmm.
— Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) February 6, 2019
aisi fielding Indian hi kar sakta hai.. shabbash Sodhi ?
— अरुण लोल (@dhaikilokatweet) February 6, 2019
Game to forget for India, nothing worked.
— Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) February 6, 2019
in saare nalle players se 20 over bhi nhin khele jaate hain..
aur yeh Dhoni ko replace karenge
— अरुण लोल (@dhaikilokatweet) February 6, 2019
Biggest defeats for India in T20Is (by runs):
80 vs NZ, Wellington, 2019
49 vs Aus, Bridgetown, 2010
46 vs NZ, Nagpur, 2016
40 vs NZ, Rajkot, 2017#NZvIND— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 6, 2019
Today at the Westpac Stadium in Wellington…
India women from 102/1 in 11.2 overs
lost 34/9 in 7.5 overs #NZWvIndW
then India men 139/10 in 19.2 overs #NZvInd
Today: last 19 wickets for 173 runs in 27.1 overs!— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 6, 2019