दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गाजियाबाद इंदिरापरम इलाके में स्थित फ्लैट पर पहुुुंची और जमकर मस्ती की। टीम के खिलाड़ियों के साथ हेड कोच रवि शास्त्री और बैटिंग कोट संजय बांगड़ भी नजर आए।

दरअसल शमी ने भारतीय टीम को डिनर के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था, जहां उनके परिवार के सदस्यों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी की।

शमी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है,जिसमें शमी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ऋषभ पंत और केदार जाधव नजर आ रहे हैं।

दिल्ली वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस नहीं की इसकी जगह वो ज्यादातर घूमते-फिरते और पार्टी करते ही नजर आए। कप्तान विराट कोहली भी मैच से पहले अपने घर गए जहां उन्होंने अपने डॉग के साथ ली गई शानदार सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Leave a comment