बुधवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 80 रन से करारी शिकस्त मिली. मेजबानों के विरुद्ध मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इस हार का मुख्य कारण रहा.

रोहित ने कहा, “ये बेहद मुश्किल मुकाबला था. हमने तीनों विभागों में घटिया प्रदर्शन किया.”

टीम इंडिया के हिट मैन के अनुसार, “हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि हम लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं, लेकिन बुधवार को हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. हालांकि हम 3 ऑलराउंडरों समेत 8 बल्लेबाजों के साथ उतरे.”

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा.

Leave a comment