किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से पराजित कर मौजूदा आईपीएल संस्करण में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर सैम करण की कहर बरपाती गेंदों के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए.

बता दें कि एक समय दिल्ली ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत की हुई थी, जहां मेहमानों को जीत के लिए 21 गेंद में 23 रन चाहिये थे और उनके सात विकेट बाकी थे, लेकिन करण ने अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते मैच का पासा पलट दिया.

अपनी टीम की धमाकेदार जीत के बाद पंजाब के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस ने माना कि उनकी टीम ने कम स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाजों के दम पर वो जीत हासिल कर पाए. साथ ही हैरिस ने कहा कि उन्हें आसानी से ना हारने वाली टीम बनना होगा.

उन्होंने कहा, “हमने शायद 20-30 रन कम बनाए थे. उनका (दिल्ली कैपिटल्स) बल्लेबाजी क्रम अच्छा है और उनके अधिकतर बल्लेबाज फॉर्म में हैं. हम लगातार विकेट लेते रहे, जब हमने पंत को आउट किया उसके बाद क्या हुआ सबको पता है.”

बकौल हैरिस, “हमने अच्छी वापसी की और टूर्नामेंट में आगे हमें आसानी से ना हारने वाली टीम बनना होगा.”

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment