ranatunga-dhawan-crictoday
शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में श्रीलंका में मौजूद है.

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ दी है. राणातुंगा ने श्रीलंका दौरे पर आई टीम इंडिया को बी ग्रेड की टीम कहकर संबोधित किया था. अब इसका जवाब धवन ने दिया है. उन्होंने कहा कि वे इस बयान से परेशान नहीं हैं. इसके अलावा धवन ने कहा कि वह श्रीलंका की युवा टीम के खिलाफ जीत की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं.

गब्बर का मानना है कि राणातुंगा तो बोलते रहेंगे, लेकिन नीली जर्सी वाली टीम श्रीलंका को उन्ही की सरज़मी पर वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने की काबिलियत रखती है.

बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. मेहमानों को यहां तीन मुकाबलों की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा.

धवन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह श्रीलंकाई टीम एक युवा टीम है और उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें (अर्जुन रणातुंगा को) लगता है कि यह दूसरे दर्जे की टीम है, तो यह उनकी भावना है. हम आगे बढ़ेंगे और श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे. यह एक अंतर्राष्ट्रीय मैच है. हमें अवसर का लाभ उठाना होगा.”

श्रीलंका और भारत के बीच 18, 20 और 23 जुलाई को तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 25, 27 और 29 जुलाई को 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

Leave a comment