पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फेलुकवायो पर की गई नस्लीय टिप्पणी मामले पर कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डू प्लेसी ने पाक कप्तान की माफी को स्वीकार किया है, लेकिन उनका कहना है कि वो मामले को काफी गंभीरता से देख रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में डू प्लेसी ने कहा, ”हमने उसे माफ कर दिया है। उसने माफी मांगी है और जिम्मेदारी ली है। मामला अब हमारे हाथ से बाहर है और आईसीसी इससे निपटेगी। जब आप दक्षिण अफ्रीका आते हैं तो आपको नस्लीय टिप्प्णियों को लेकर काफी सतर्क रहना होता है। मुझे यकीन है कि उसका वो मतलब नहीं था, लेकिन उसने अपने बयान की जिम्मेदारी ली है और हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है।”

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, ”ये ऐसा मामला है, जिसे हम हल्के में नहीं लेते। हम उसे माफ कर सकते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।”

एंडिल का पक्ष रखते हुए डू प्लेसी ने कहा कि अलग भाषा होने की वजह से वो सरफराज की टिप्पणी को समझ नहीं पाया। कप्तान ने कहा, ”एंडिल फेलुकवायो का कहना है कि उन्होंने इसे नोटिस भी नहीं किया था और समझ नहीं पाए कि सरफराज ने उनके खिलाफ कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया।

Leave a comment

Cancel reply