दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. सलामी बल्लेबाजरीज़ा हेंड्रिक्स और ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की टीम वापसी हुई है, वहीं एनरिक नॉर्टजे को भी मौका मिला है.
इसके अलावा युवा बल्लेबाज रासी वेन डर डूसेन और चाइनामैन तबरेज़ शम्सी को भी इंग्लैंड का टिकट मिल गया है. टीम की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में ही होगी, जबकि क्विंटन डी कॉक विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाएंगे. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि चयनकर्ताओं ने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है.
विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है-
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुक्वायो, कगीसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वान डर डूसेन और ड्वेन प्रीटोरियस
BREAKING: South Africa announce their squad for #CWC19! ?? pic.twitter.com/TuTeY9bX0c
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019