इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वॉर्नर ने 7 मैचों में 80 के औसत और लगभग 141 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं और इस फेहरिस्त में वह शीर्ष पर बने हुए हैं, जब कि धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 7 मैचों में 186 रन बटोरे हैं. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में भी चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मिथ-वॉर्नर आईपीएल छोड़कर दो मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेंगें.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने हाल ही में अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का ऐलान किया था. सीए के मुताबिक, “आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मई से ब्रिस्बेन में राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर पर अभ्यास करेगी.”

बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद एक-एक साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं.

वहीं तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ़ और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में वो भी आईपीएल छोड़ वापस ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ सकते हैं.

Leave a comment

Cancel reply